कुल्लू:जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में जरी मलाणा मार्ग पर एक गाड़ी में बैठे हुए लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप स्थानीय युवकों पर है. झगड़ा किस बात को लेकर (case of assault in a car on Jari Malana road) हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. बहरहाल पुलिस ने कैलाश चन्द जोकि गांव जघुन डाकघर कुहर, तहसील अर्की , जिला सोलन का रहने वाला है, की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शिकायतकर्ता कैलाश चंद ने पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों अपने दोस्तों के साथ मलाना से वापस आ रहा था तो उसी दौरान पीछे से एक गाड़ी आई और उस गाड़ी (Case of assault in Kullu) में बैठे लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. उसके बाद युवकों ने अचानक उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें उसे व उसके दोस्त को भी चोट आई है.