कुल्लूः नगर निकाय चुनाव में कुल्लू जिला की जनता राज्य की सत्ता के साथ चली है. केंद्र में बीजेपी सरकार होने के कारण जनता का झुकाव बीजेपी की तरफ ही रहा. कांग्रेस को कुल्लू जिला में बड़ा झटका लगा है. नगर पंचायत बंजार में कांग्रेस से अध्यक्ष पद की गद्दी छिन गई है. इससे पहले बंजार में नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा था.
बंजार में 4 वार्डों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत
बंजार के 7 वार्डों में से 4 पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है. एक आजाद प्रत्याशी की जीत हुई है. वहीं, कांग्रेस समर्थित 2 प्रत्याशियों की जीत हुई है. कुल्लू नगर परिषद में बीजेपी समर्थित 3 प्रत्याशियों की जीत हुई है, जबकि बीजेपी के तीन बागियों ने भी जीत दर्ज की.
इसके अलावा एक कम्युनिस्ट विचारधारा के प्रत्याशी की भी जीत हुई है. कांग्रेस समर्थित 3 और एक सीट पर कांग्रेस के बागी ने बाजी मारी है. ऐसे में कुल्लू नगर परिषद में सिंहासन की चाबी बागियों व अन्यों के हाथ में चली गई है. यहां पर सिंहासन के लिए जोड़ तोड़ का क्रम शुरू हो गया है.