आनी/कुल्लूः उपमंडल आनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय नमो संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम आनी से मिला और उन्हें समस्याओं के बारे में बताया. इस दौरान संघ ने अन्य विभागीय अधिकारियों से भी मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के बारे में बताया.
संघ के जिला अध्यक्ष संजीव आर्यन ने कहा कि क्षेत्र में कचरा उठाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है जिससे लोग कहीं भी खाली जगह पर या चौक-चौराहों पर कचरा फेंक रहे हैं. इससे क्षेत्र में गंदगी पनप रही है और साथ ही कुत्ते, बंदर सहित मच्छर और मखियां घर कर रही हैं.
कचरा प्रबंधन नहीं होने के चलते क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा भी बन गया है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे कचरा निष्पादन के लिए उचित इंतजाम करे. इसके साथ ही लोगों को भी कचरा निष्पादन के लिए जागरूक करे ताकि क्षेत्र भी स्वच्छ बनें और स्वच्छ भारत का सपना भी साकार हो पाए.