कुल्लू:जिला कुल्लू के राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में (Shamshi School Kullu) एक बीएड प्रशिक्षु पर सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पीटने का मामला सामने आया है. वहीं, इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्र, प्रशिक्षु अध्यापक पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में छोटे बच्चे अपनी चोट भी दिखा रहे हैं. वहीं, शिक्षा विभाग ने भी इस मामले की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है. मारपीट के चलते बच्चों की बाजू व पीठ पर डंडों की चोट के निशान भी पाए गए हैं.
प्रशिक्षु अध्यापक पर स्कूल की सातवीं कक्षा की पूरी (BEd trainee beats up children in Shamshi School) क्लास के छात्र-छात्राओं की पिटाई करने का आरोप है. अस्पताल में इलाज करने आए छात्र व छात्राओं ने बताया कि जब बीते दिन में सभी बच्चे जब अपनी क्लास में बैठे हुए थे तभी प्रशिक्षु अध्यापक उनकी कक्षा में आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं वह काफी देर तक पूरी कक्षा के बच्चों को पीटता रहा और उन्हें धमकी भी दी कि अगर किसी भी बच्चे ने बाहर जाकर इस मामले के बारे में अपने माता-पिता को बताया तो वे स्कूल के बाहर भी उन बच्चों की पिटाई करेगा. जिससे अब सभी छात्र भी बुरी तरह से डरे हुए हैं.