कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती में कुछ अधिकारियों ने अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया और उसी वजह से पुलिस भर्ती का पर्दाफाश हुआ. लेकिन सीएम इस बात का जबाव दें कि उन्होंने पुलिस के अधिकारियों पर क्यों दबाव डाला. कुल्लू के ढालपुर मैदान में प्रदेश कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा को (Azadi Gaurav Yatra in kullu) संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी सरकार भी इस घोटाले में शामिल है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो पुलिस भर्ती घोटाले की पूरी जानकारी जनता के सामने लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 3 माह के बाद चुनाव होने वाले हैं और इनके नेता जनता के बीच कांग्रेस की गुटबाजी की बाते कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और कोई भी मुख्यमंत्री पद का इच्छुक नहीं हैं. कांग्रेस को प्रदेश की जनता की चिंता है और कुल्लू से इस बात का आगाज किया गया है कि किस तरह से प्रदेश का विकास किया जाए.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि (sukhvinder singh sukhu targeted bjp) हमारे नेता प्रदेश में सभी जगह जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस की ताकत हैं. बीजेपी सोशल मीडिया में ही प्रचार कर रही है. जनता के बीच कांग्रेस के बारे बोलने के लिए बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं हैं. ढालपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कई देश भक्तों के बलिदान से भारत आजाद हुआ है और आज लोकतांत्रिक भारत के कारण मतदान करने का अधिकार भी जनता को मिला है. कांग्रेस के कारण भारत में लोकतंत्र मजबूत हुआ है और इसी के चलते जनता के बीच बड़े-बड़े नेता भी पहुंचते हैं.