लाहौल स्पिति:धुंधी में छोटा हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग मार्ग करीब एक घंटे तक बंद रहा है. बीआरओ ने सड़क से बर्फ, मलबे और पत्थरों को हटाकर मार्ग को वाहनों के लिए बहाल कर दिया है.
ताजा हिमपात के बाद शनिवार से बंद वाया अटल टनल रोहतांग मनाली-केलांग मार्ग पर रविवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन पर्यटकों को अभी भी अटल टनल का दीदार करने के लिए इंतजार करना होगा.
HRTC ने बंद की सेवाएं
लाहौल के लोग अटल टनल से होकर आवाजाही कर सकेंगे, लेकिन जगह-जगह मलबा और पत्थर गिरने से सफर जोखिम भरा हो गया है. मौसम को देखते हुए एचआरटीसी ने भी बस सेवा फिलहाल बंद कर दी है और स्थिति सामान्य होने के बाद बस सेवा बहाल की जाएगी. बीआरओ ने सर्दी में भी सड़क बहाल रखकर लाहौल के अलावा पांगी-किलाड़ के लोगों को राहत दी है. दारचा के साथ केलांग-उदयपुर मार्ग पर भी वाहन चल रहे हैं.