लाहौल स्पीति/कुल्लूःजनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद दो दिनों से धूप निखरी हुई है. इस कारण नदी और नालों में हिमखंड गिरने की आशंका बढ़ गई है. बता दें कि शनिवार को मूलिंग से दालंग मैदान के बीच तीन से चार स्थानों पर हिमखंड गिरे हैं.
ऐसे में लाहौल स्पीति प्रशासन ने वाहन चालकों को शाम पांच बजे तक अपने गंतव्य तक पहुंचने को कहा है. प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर केवल फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही जाने की अनुमति दी है. शनिवार की रात लाहौल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे धूप में हिमखंड गिरने का खतरा भी बढ़ गया है.
अटल टनल सैलानियों के लिए बंद
मनाली केलांग मार्ग पर अटल टनल होते हुए फोर व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही जारी है. रविवार को भी खिली धूप के बीच एक दर्जन से अधिक वाहन की आवाजाही हुई. अटल टनल सैलानियों के लिए बंद है, लेकिन आपात स्थिति में लोग आ जा रहे हैं. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने सभी वाहन चालकों को शाम पांच बजे से पहले घर पहुंचने की सलाह दी है.
शाम 5 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं
उन्होंने कहा शनिवार को हिमस्खलन और रात को भूकंप के झटके आने के कारण यह तय किया है कि लाहौल घाटी में शाम पांच बजे के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए संपर्क करें. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के सेल नंबर 9459461355 और अधिक जानकारी के लिए आप 8988098067, 8988098068 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-लाहौल-स्पीति: 24 साल की तंजिन छोड़ोन बनी निर्विरोध पंचायत प्रधान