कुल्लू: जिला के आनी उपमंडल में एक बार फिर से प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आनी प्रशासन द्वारा करीब 70 को अवैध रूप से बनाए गए ढारों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
आनी में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का डंडा, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश - विरोध प्रदर्शन
उपमंडल आनी में एक बार फिर से प्रशासन द्वारा 70 अवैध कब्जाधारियों को उनके द्वारा बनाए गए ढारों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. एनएच प्राधिकरण ने वन विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से अवैध ढारे हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार आनी प्रशासन द्वारा करीब 70 अवैध कब्जाधारियों को अवैध रूप से बनाए गए ढारों को हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन समय अवधि पूरी होने के बावजूद भी कब्जाधारियों ने कब्जे खाली नहीं किया. इसके बाद संबधित विभागों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, एक बार फिर आनी के कॉमरेडों ने अवैध कब्जाधारियों के पक्ष में उतरकर मोर्चा खोल दिया है. सीपीआईएम नेता लोकेंद्र कुमार, पदम प्रभाकर ने अवैध कब्जाधारियों के साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच में एनएच 305 पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और सड़क पर जाम लग गया.
बता दें कि पिछले दिनों बस स्टेंड के एनएच प्राधिकरण ने वन विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से अवैध ढारे हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. आनी में पहली बार बड़े लोगों पर अवैध कब्जों पर हुई कार्रवाई के बाद अब छोटे कब्जाधारियों पर प्रशासन की कार्रवाई हुई है.