हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डस्टर कार की चपेट में आया बाइक सवार, कुल्लू अस्पताल में चल रहा इलाज - हिमाचल प्रदेश

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों को जानने में जुट गई है. कुल्लू से करीब तीन किलो मीटर दूर गांधीनगर के पास हुआ था हादसा.

क्षेत्रीय अस्पताल में घायल का हो रहा उपचार.

By

Published : Apr 30, 2019, 9:19 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब तीन किलोमीटर दूर गांधीनगर के पास एक बाइक सवार डस्टर कार की चपेट में आ गया. घटना में घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर के पास एक बाइक सवार डस्टर गाड़ी की चपेट में आ गया. लोगों ने युवक को गाड़ी के नीचे से निकाला और हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पलात पहुंचाया और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने राहुल गांधी के 'नाम' पर ली चुटकी, PM मोदी को बताया लोकप्रिय नेता

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि घायल का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हादसा कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है. हादसे में घायल बाइक सवार की पहचान सक्षम पुत्र श्याम लाल निवासी ढालपुर के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details