कुल्लूः जिला प्रशासन ने नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में 96 वोटों को रद्द कर दिया है और सिर्फ 16 वोट को ही बनाने की मंजूरी दी है. बता दें कि नगर परिषद कुल्लू में बीते दिनों कुछ वार्डों में फर्जी वोट बनाने का मामला सामने आया था.
नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों कुछ लोगों ने उनके वार्ड में वोट बनाने का कार्य शुरू किया था. जब वोट बनाने के बारे में उन्होंने जानकारी एकत्र की तो पता चला कि इसमें अधिकतर वोटर फर्जी हैं और उनके आधार कार्ड लेकर यहां पर वोट बनाए जा रहे हैं.
तरुण विमल ने बताया कि उन्होंने इस बात को लेकर एक आपत्ति पत्र भी प्रशासन को सौंपा था और इस मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही थी. वहीं, प्रशासन ने भी जब इस बारे में छानबीन की तो पता चला कि अधिकतर वोटरों के वोट पहले ही अन्य जगह पर बने हुए हैं और कई वोटरों के आधार कार्ड भी वार्ड नंबर 8 से संबंधित नहीं थे.