हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में रद्द हुए 96 वोट, पार्षद ने फैसले का किया स्वागत

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में 96 वोटों को रद्द किया गया है. पार्षद तरुण विमल ने बताया कि उन्होंने इस बात को लेकर एक आपत्ति पत्र भी प्रशासन को सौंपा था और इस मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही थी. वहीं, प्रशासन ने भी जब इस बारे में छानबीन की तो पता चला कि अधिकतर वोटरों के वोट पहले ही अन्य जगह पर बने हुए हैं.

municipal council Kullu
municipal council Kullu

By

Published : Nov 9, 2020, 5:43 PM IST

कुल्लूः जिला प्रशासन ने नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में 96 वोटों को रद्द कर दिया है और सिर्फ 16 वोट को ही बनाने की मंजूरी दी है. बता दें कि नगर परिषद कुल्लू में बीते दिनों कुछ वार्डों में फर्जी वोट बनाने का मामला सामने आया था.

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों कुछ लोगों ने उनके वार्ड में वोट बनाने का कार्य शुरू किया था. जब वोट बनाने के बारे में उन्होंने जानकारी एकत्र की तो पता चला कि इसमें अधिकतर वोटर फर्जी हैं और उनके आधार कार्ड लेकर यहां पर वोट बनाए जा रहे हैं.

वीडियो.

तरुण विमल ने बताया कि उन्होंने इस बात को लेकर एक आपत्ति पत्र भी प्रशासन को सौंपा था और इस मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही थी. वहीं, प्रशासन ने भी जब इस बारे में छानबीन की तो पता चला कि अधिकतर वोटरों के वोट पहले ही अन्य जगह पर बने हुए हैं और कई वोटरों के आधार कार्ड भी वार्ड नंबर 8 से संबंधित नहीं थे.

इसके चलते 96 वोटरों को रद्द किया दिया गया है. वहीं, प्रशासन ने अभी भी वार्ड से नए वोट बनाने के बारे में अपना निर्णय दिया है. ऐसे में कहीं दोबारा फर्जी वोटर एंट्री ना कर लें. इस पर भी निगरानी जरूरी है.

तरुण विमल का कहना है कि चुनावों में भागीदारी लेना हर किसी का अधिकार है, लेकिन इस तरह से गलत तरीके से कोई भी चीज नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका पार्षद वार्ड के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाला हो ना कि इस तरह से फर्जी वोट बनाकर चुनाव जीतने वाला.

गौरतलब है कि कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 में फर्जी वोट बनाने का मामला सामने आया था और स्थानीय पार्षद ने भी इस बारे अपनी शिकायत प्रशासन के समक्ष दर्ज करवाई थी. अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फर्जी वोटों को रद्द कर दिया है.

ये भी बने-महंगाई के खिलाफ 12 नवंबर को प्रदेश भर में हल्ला बोलेगी कांग्रेस, जिला स्तर पर करेगी प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details