कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमने पर 9 महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया. जहां से सभी को दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया है.
बता दें कि 5 जून की रात को मनाली के माल रोड पर घूम रहे कुछ महिलाओं को स्थानीय महिलाओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. स्थानीय महिलाओं ने इन सभी महिलाओं पर देह व्यापार में लिप्त होने का आरोप लगाया था. छानबीन में देह व्यापार जैसा कोई भी आरोप सही साबित नहीं हो पाया है.