कुल्लू:जिला कुल्लू के गड़सा से खोड़ा आगे सड़क का निर्माण कार्य हुए आज कई साल बीत गए, लेकिन यहां पर जिन परिवारों की जमीनें सड़क निर्माण में प्रयोग लाई गईं वह परिवार आज भी मुआवजे की राह ताक रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते मुआवजे के इंतजार में 92 लोग स्वर्ग भी सुधार चुके हैं, लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Kullu) प्रभावित परिवारों को मुआवजा नहीं दे पा रहा है.
कुल्लू में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रभावित परिवारों में शामिल जय कृष्ण शर्मा, दिलीप सिंह पाल ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शांता कुमार के द्वारा सन 1982 में जनता से थोड़ा आगे सड़क को बजट में डाला गया था और साल 1998 में तैयार हो गई थी. लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी जिन भूमि मालिकों ने विभाग को सड़क के लिए अपनी भूमि दी थी. वह लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गए.