कुल्लू: हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे जनजातीय इलाकों के लोगों के लिए राहत की खबर है. रविवार से रोहतांग टनल होकर लाहौल के लोगों की आवाजाही शुरू होगी. शनिवार देर शाम को चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद बीआरओ ने रोहतांग टनल होकर लोगों की आवाजाही के लिए हरी झंडी दे दी है.
आज कुल्लू और मनाली से 100 लोग रोहतांग टनल होकर लाहौल घाटी रवाना किए जाएंगे. मंजूरी मिलने के बाद बीआरओ ने 100 लोगों को सोलंग नाला भेजने को कहा है. इन लोगों को दोपहर करीब एक बजे के बाद रोहतांग टनल से रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 21 अप्रैल को इन जिलों में चलेगा कांग्रेस का प्रचार अभियान, दिल्ली दौरे पर रहेंगे PCC चीफ