हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में OPD शुरू करने की मांग - bhoranj news

कांग्रेस युवा मोर्चा के नेताओं ने बस्सी चौक से मिनी सचिवालय तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला परिषद सदस्य अंकुश सैनी ने राधा स्वामी अस्पताल में आम जनता के लिए ओपीडी को सुचारू रूप से खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है.

yuva congress
कांग्रेस युवा मोर्चा

By

Published : Jul 31, 2020, 7:58 PM IST

भोरंज: हमीरपुर के भोरंज में युवा कांग्रेस ने राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में ओपीडी शुरू करने की मांग की है. युवा कांग्रेस के नेताओं ने बस्सी चौक से मिनी सचिवालय तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस युवा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने के बाद से ही क्षेत्र के लाखों लोगों को निशुल्क मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर ताला लग गया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, इस संबंध में जिला परिषद सदस्य अंकुश सैनी ने राधा स्वामी अस्पताल में आम जनता के लिए ओपीडी को सुचारू रूप से खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है. सभी पंचायतों ने पंचायत में प्रस्ताव डालकर एसडीएम भोरंज को ज्ञापन सौंपकर उन्हें बताया था कि राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा तीन जिलों के लाखों लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा गरीब व असहाय लोगों के लिए होता है.

कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर बनने से यहां ओपीडी को बंद कर दिया गया है जिससे हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों के लगभग चार लाख लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम हैं. राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को कोविड सेंटर बनाए जाने से सबसे ज्यादा क्षेत्र के उन गरीब लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोग लगातार इस अस्पताल को खोलने की सरकार से मांग कर रहे हैं.

कोरोना केयर सेंटर बनने के बाद अस्पताल में ओपीडी को बिल्कुल बंद कर दिया गया है जिससे गरीब व असहाय लोग प्रभावित हो रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है कि क्षेत्र की जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले क्षेत्र के एक मात्र इस अस्पताल को कोविड सेंटर से हटाकर फिर से ओपीडी को खोला जाए, ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सकें.

ये भी पढ़ें-बाता पुल के पास 2 लोगों से मिली जंगली जानवर की खाल, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details