हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश शर्मा ने पूर्व सीएम धूमल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal

हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त होने के बाद राकेश शर्मा बबली पहली बार पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया.

हमीरपुर
हमीरपुर

By

Published : Aug 11, 2021, 6:01 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त होने के बाद राकेश शर्मा बबली बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से समीरपुर में मुलाकात की. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई.

राकेश शर्मा बबली ने कहा कि मजदूरों का पंजीकरण विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन किया जाएगा, इसके लिए वह विभाग और बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं .मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस विषय में काम करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने कामगारों से जुड़े हुए हर मसले के समाधान करने की भी बात भी कही.

राकेश शर्मा बबली ने कहा कि कामगारों को हर योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए विभाग और बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से भी उन्होंने मुलाकात की और हर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई. आपको बता दें कि राकेश शर्मा बबली ने सर्किट हाउस में कामगार कल्याण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों और भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का कामगारों को लाभ देने पर भी अधिकारियों से चर्चा की.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में राहत और बचाव कार्य जारी, अब तक 2 शव बरामद...10 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details