हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CRIME IN HAMIRPUR: चंद रुपयों के लिए हमीरपुर में मजदूर ने साथी की पीठ में घोंपा चाकू - हमीरपुर में मजदूरों की लड़ाई

सदर थाना हमीरपुर के तहत बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में एक मजदूर ने चंद रुपयों के लिए अपने ही साथी की पीठ में चाकू घोंप दिया. घायल (Worker stabbed his partner in Hamirpur) मजदूर का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार किया गया, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और डॉक्टर की राय का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Worker stabbed his partner in Hamirpur
मजदूर की पीठ में घोंप चाकू

By

Published : Dec 20, 2021, 9:44 PM IST

हमीरपुर:सदर थाना हमीरपुर के तहत बाल स्कूल हमीरपुर के (Worker stabbed his partner in Hamirpur) मैदान में एक मजदूर ने चंद रुपयों के लिए अपने ही साथी की पीठ में चाकू घोंप दिया. घायल मजदूर का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार किया गया, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर (Medical College Hamirpur) बताई जा रही है. यह मजदूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, आरोपी मजदूर भी इसके साथ ही काम करता था और गोरखपुर का निवासी है.

मामले में सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों टाइलें लगाने का काम करते हैं. इन दोनों में चंद रुपयों को लेकर कहासुनी हई, जिसके बाद तैश में आकर मजदूर ने अपने साथी की पीठ में चाकू घोंप दिया. जानकारी के मुताबिक यह दोनों मजदूर हमीरपुर शहर में ही टाइलें लगाने (Crime in Hamirpur) का कार्य कर रहे थे.

पुलिस को दी शिकायत में सुरेश ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का निवासी है और हमीरपुर में टाइल लगाने का काम करता है. उसके साथ गोरखपुर का ही एक और व्यक्ति भी टाइलें लगाने का काम करता था. सुरेश (Workers fight in Hamirpur) ने बताया कि रुपयों के लेकर उसकी साथी मजदूर के साथ लड़ाई हुई थी.

इस दौरान आरोपी ने सुरेश के पीठ में चाकू घोंप दिया. इसके बाद सुरेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां पर उपचार के बाद अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. वहीं, सदर थाना हमीरपुर (Sadar Thana Hamirpur) के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अभी इस मामले में डॉक्टर की राय का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Himachal Cabinet Decisions: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय, एक क्लिक पर सारी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details