हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

VIDEO: बड़सर में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहन चालक की पिटाई का वीडियो वायरल - Barsar Police Jawan Viral Video

हमीरपुर जिला के बड़सर में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहन चालक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि वीडियो में खाकी वर्दी में एक कर्मचारी स्कूटी सवार को लात और थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो बिझड़ी कस्बे में शनि देव मंदिर के समीप का बताया जा रहा है.

hamirpur viral video, हमीरपुर वायरल वीडियो
डिजाइन फोटो.

By

Published : Sep 9, 2021, 3:55 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहन चालक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि वीडियो में खाकी वर्दी में एक कर्मचारी स्कूटी सवार को लात और थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो बिझड़ी कस्बे में शनि देव मंदिर के समीप का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था. हालांकि अभी तक इस मामले में पीड़ित युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही पुलिस में कोई शिकायत दर्ज की गई है.

वायरल वीडियो.

वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि खाकी वर्दी में जवान युवक को पीट रहा है. जिससे पुलिस के ऊपर सवाल उठने लाजमी हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि अगर कोई गलती की है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आकृति शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-परमवीर विक्रम बत्रा की जयंती, करगिल का वो 'शेरशाह', जिसके किस्से आपमें जोश भर देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details