हमीरपुरः ट्यूबोक्लॉसिस (टीबी) की रोकथाम और इससे बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए हमीरपुर को देशभर में दूसरा और प्रदेश में पहला स्थान मिला है. इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी व्यक्त की है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जिलावासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाज को आगे ले जाने और लोगों की समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी हम सभी की होती है. टीबी जानलेवा बीमारी है और हम सभी को साथ मिलकर व्यापक जागरूकता पैदा करने और इस से लड़ने की ज़रूरत है.
टीबी के मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत सबसे बड़ा देश है. दुनिया में टीबी के हर चार मरीजों में से एक मरीज भारत का है. हिमाचल प्रदेश भी इस बीमारी से अछूता नहीं है, लेकिन यह सभी के लिए गर्व का विषय है कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम व इससे बचाव के लिए साल 2019 में हमीरपुर को पूरे देश भर में दूसरा स्थान मिला है. लोगों की सक्रियता और प्रशासन की सजगता से यह उपलब्धि मिली है व इसके लिए हमीरपुर की जनता व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं.