हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टीबी उन्मूलन में हमीरपुर का देशभर में दूसरा स्थान, जिलावासियों के लिए बड़ी उपलब्धि: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी के लिए गर्व का विषय है कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम व इससे बचाव के लिए साल 2019 में हमीरपुर को पूरे देश भर में दूसरा स्थान और हिमाचल में पहला स्थान मिला है.

Anurag Thakur on eradication of TB
Anurag Thakur on eradication of TB

By

Published : Jul 28, 2020, 8:29 PM IST

हमीरपुरः ट्यूबोक्लॉसिस (टीबी) की रोकथाम और इससे बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए हमीरपुर को देशभर में दूसरा और प्रदेश में पहला स्थान मिला है. इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी व्यक्त की है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जिलावासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाज को आगे ले जाने और लोगों की समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी हम सभी की होती है. टीबी जानलेवा बीमारी है और हम सभी को साथ मिलकर व्यापक जागरूकता पैदा करने और इस से लड़ने की ज़रूरत है.

टीबी के मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत सबसे बड़ा देश है. दुनिया में टीबी के हर चार मरीजों में से एक मरीज भारत का है. हिमाचल प्रदेश भी इस बीमारी से अछूता नहीं है, लेकिन यह सभी के लिए गर्व का विषय है कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम व इससे बचाव के लिए साल 2019 में हमीरपुर को पूरे देश भर में दूसरा स्थान मिला है. लोगों की सक्रियता और प्रशासन की सजगता से यह उपलब्धि मिली है व इसके लिए हमीरपुर की जनता व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. टीबी के खिलाफ छिड़ी इस मुहिम में सभी लोगों के शामिल होना है और इस बीमारी को हराना है.

उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र की दिशा कमेटी बैठकों में भी सीएमओ व संबंधित अधिकारियों के साथ टीबी की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर चर्चा कर टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों की नीतियां निर्धारित की गई हैं.

ये भी पढ़ें-भरमौर में मिला कोरोना पॉजिटिव, लाहल मुहाल कंटेनमेंट तो अन्य 6 गांव बफर जोन घोषित

ये भी पढ़ें-नाहन को CM जयराम ने दी करोड़ों की सौगात, ऑनलाइन किए कई शिलान्यास और उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details