हमीरपुरःप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला के धनेटा ग्राम पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद दो वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं. एसडीएम नादौन विजय कुमार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
आदेशों के अनुसार धनेटा पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव घलोल में बाबू की दुकान को जोड़ने वाले सड़क की दाईं ओर से गांव की सीमा तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसी प्रकार वार्ड नंबर 6 गांव बखरूं में केवल जितेंद्र कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति व वाहन अंदर या बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी या आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. इन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा में दी गई छूट भी खत्म कर दी गई है.