हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 85 - कोविड केअर सेंटर

हमीरपुर में दो नए कोरोना मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

corona cases hamirpur
कोरोना मामले हमीरपुर

By

Published : Jun 12, 2020, 11:21 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में गुरुवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिला में कुल 126 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिला में अभी 40 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक जिला के 85 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले गुरुवार को हमीरपुर जिला में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों को जिला कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेशभर में सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिला में अब तक सामने आए हैं.

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 470 तक पहुंच गई है. इनमें से 177 एक्टिव मामले हैं. वहीं, 276 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 11 लोग बाहर इलाज के लिए जा चुके हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य में अब तक 48,140 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,804 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 28,336 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 50222 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. वहीं, 276 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. 11 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में धार्मिक स्थलों सहित होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल खोलने से पहले प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details