हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर-मंडी में कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन, 'उड़नखटोले' से दोनों जगह पहुंचेगे ये बड़े नेता - रामलाल ठाकुर

नामांकन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली सहित अन्य बड़े कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.

रामलाल ठाकुर, आश्रय शर्मा

By

Published : Apr 25, 2019, 10:58 AM IST

हमीरपुर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर और मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे. हमीरपुर सीट से रामलाल ठाकुर और मंडी सीट से पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा नामांकन पत्र भरेंगे. दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में सूबे के बड़े नेता शामिल होंगे.

मंडी में आश्रय शर्मा के नामांकन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली हेलीकॉप्टर से हमीरपुर पहुंचेगे. इनके अलावा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कांग्रेस पार्टी में बड़े नेता शामिल होंगे. जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन से एनआईटी हमीरपुर में हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति ले ली है.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के खेल मैदान में कांग्रेस नेताओं को लेकर हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद सड़क मार्ग से सभी वरिष्ठ नेता मिनी सचिवालय हमीरपुर पहुंचेंगे. यहां पार्टी प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के नामांकन भरने के बाद सभी गांधी चौक हमीरपुर में पहुंचेंगे. जहां पर जनसभा का आयोजन होगा.

वहीं, शिमला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप भी आज अपना नामांकन भर दिया है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के बड़े नेता शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details