हमीरपुरः विकासखंड हमीरपुर में पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिला हमीरपुर में 1 मार्च से जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी और पंचायतों में कार्य करने को लेकर जानकारियां दी जाएंगी.
इसके अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों को अन्य विभागों जैसे एग्रीकल्चर जल शक्ति एवं आईसीडीएस और अन्य विभागों से संबंधित जानकारियां भी दी जा रही है.
योजनाओं के बारे में दी जानकारी
खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने बताया कि शनिवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान उप प्रधान और वार्ड पंचों को पंचायती राज से संबंधित कार्य और विकास कार्यों एवं पंचायती राज एक्ट के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में पंचायती राज एक्ट, न्यायिक प्रक्रिया, आरटीआई एक्ट और पंचायती राज से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.