हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हमीरपुर में जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने बताया कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंचों को पंचायती राज से संबंधित कार्य और विकास कार्यों एवं पंचायती राज एक्ट के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Organizing training camp for Panchayat representatives in Hamirpur
फोटो.

By

Published : Mar 5, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 2:23 PM IST

हमीरपुरः विकासखंड हमीरपुर में पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिला हमीरपुर में 1 मार्च से जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी और पंचायतों में कार्य करने को लेकर जानकारियां दी जाएंगी.

इसके अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों को अन्य विभागों जैसे एग्रीकल्चर जल शक्ति एवं आईसीडीएस और अन्य विभागों से संबंधित जानकारियां भी दी जा रही है.

योजनाओं के बारे में दी जानकारी

खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने बताया कि शनिवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान उप प्रधान और वार्ड पंचों को पंचायती राज से संबंधित कार्य और विकास कार्यों एवं पंचायती राज एक्ट के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में पंचायती राज एक्ट, न्यायिक प्रक्रिया, आरटीआई एक्ट और पंचायती राज से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

बता दें कि पंचायत चुनावों के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान उप प्रधान और वार्ड पंचों को चुनावों के बाद उनको कार्य करने के बारे में जानकारी दी जाती है, जिसके लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है.

एक चरण में 6 दिनों तक प्रशिक्षण

जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण चार चरणों में दिया जाएगा. एक चरण में 6 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए पंचायतों को अलग-अलग चरणों में विभाजित किया गया है.

ये भी पढ़ें:मंडी में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर अनिल शर्मा ने मंत्री पर की सवालों की बौछार, सीएम ने किया हस्तक्षेप

Last Updated : Mar 5, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details