हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - मधुमेह के पंजे में पहाड़

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल की सेहत मंद हो रही है. यहां के महिला व पुरुष ही नहीं बच्चे भी मधुमेह की चपेट में हैं. इसके अलावा दिल भी कमजोर हो रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कैग रिपोर्ट में शब्दों का चयन सही तरीके से नहीं किया गया है, जिसके चलते यह स्थिति सामने आई है. कैग की रिपोर्ट में वित्त प्रबंधन को लेकर कुछ बातें कही गई है. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

By

Published : Aug 15, 2021, 9:01 AM IST

मधुमेह के पंजे में पहाड़: हिमाचल में 13 फीसदी लोग डायबिटीज का शिकार, दिल भी हो रहा कमजोर

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल की सेहत मंद हो रही है. यहां के महिला व पुरुष ही नहीं बच्चे भी मधुमेह की चपेट में हैं. इसके अलावा दिल भी कमजोर हो रहा है.चालीस साल से कम आयु वाले 200 लोगों को हर साल दिल का दौरा पड़ रहा है. विशेषज्ञ खान-पान और बदलता लाइफ स्टाइल को इसका जिम्मेदार मानते हैं.

पशुपालन विभाग में घोटाला! मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही ये बात

बिहार के बाद हिमाचल में भी पशुपालान विभाग का सामने आया घोटाला चर्चा में है. पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जांच की बात कहकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही. दरअसल कैग रिपोर्ट में यह सामने आया कि पशुपालन विभाग में कुल 99.71 लाख का गबन हुआ. पशुपालन विभाग ने सरकारी प्राप्तियों और लाभार्थी अंश को न तो रोकड़ बही में दर्ज किया गया और न ही सरकारी खाते में जमा किया.

कैग रिपोर्ट पर घमासान! CM बोले: प्रदेश में नहीं हुआ कोई भी घोटाला

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कैग रिपोर्ट में शब्दों का चयन सही तरीके से नहीं किया गया है, जिसके चलते यह स्थिति सामने आई है. कैग की रिपोर्ट में वित्त प्रबंधन को लेकर कुछ बातें कही गई है. जिसका प्रदेश सरकार के अधिकारियों के द्वारा उस पर विचार भी किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोई भी घोटाला नहीं किया गया है और ना ही कोई घोटाला सामने आने वाला है.

HPU में NSUI को धरना करना पड़ा महंगा, प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह सहित तीन पर बैन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को धरना करना महंगा पड़ गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर सहित तीन पर बैन लगा दिया. वहीं, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले तीन छात्रों पर भी नजर रखी जाएगी. यदि नियमों को ताक पर रखा जाएगा तो इनको बिना सुनवाई निष्काषित किया जाएगा.

शिमला में जूडो प्रतियोगिता का आगाज, 70 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

शिमला में शनिवार को जूडो प्रतियोगिता का आगाज हुआ. टूर्नामेंट निदेशक डीएस चंदेल ने बताया कि इस जूडो चैंपियनशिप में 70 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में कोरोना से बचाव के सभी तय मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह के लिए मंडी तैयार, सीएम जयराम फहराएंगे तिरंगा

हिमाचल में छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने को तैयार है. समारोह के दौरान कोई खलल न डाल सके, इसके लिए शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. ऐतिहासिक सेरी मंच पर सुबह 11 बजे सीएम जयराम ठाकुर तिरंगा फहराएंगे.

Kinnaur Landslide : छह और शव बरामद, मृतक संख्या बढ़कर 23 हुई

किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड (Landslide) होने से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू के चौथे दिन छह और शव बरामद किए गए हैं. घटना के दिन 10 लोगों के शव मिले थे तथा 13 घायलों को बचा लिया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

CM के गृह जिला में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, मचा हड़कंप

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है. मामला उपमंडल सुंदरनगर के ग्राम पंचायत चुरड का है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया की पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ईमानदारी से बेहतर काम करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करेगी प्रदेश सरकार: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में ईमानदारी से बेहतर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी. सराज हल्के के बालीचौकी में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित पंच परमेश्वर महोत्सव व आभार रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने यह बात कही.

केंद्र में नरेंद्र सरकार, पीएम के दूसरे घर हिमाचल में 1994 से रेणुका डैम प्रोजेक्ट का इंतजार

पीएम के दूसरे घर हिमाचल को रेणुका डैम प्रोजेक्ट का इंतजार है. इस परियोजना से हिमाचल को बिजली मिलेगी तो दिल्ली और हरियाणा को पीने का पानी. रेणुका बांध परियोजना को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महत्व की परियोजना करार दिया है. इस परियोजना से एनसीआर यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश व हरियाणा को पानी मिलना है. बड़ी बात ये है कि रेणुका के साथ वाली गिरि नदी के पानी से दिल्ली में यमुना नदी भी रिवाइव होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details