हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - FOREST RIGHT ACT HIMACHAL

आम आदमी पार्टी ने जयराम सरकार की 'मुफ्त' की सौगात पर जमकर निशाना (aam aadmi party attack on jairam government) साधा है. जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत कानम गांव में शनिवार को ग्राम सभा के दौरान सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (Villagers protested against SJVN Projects) के अधिकारियों और ग्रामीणों के काफी देर तक बहसबाजी होती रही. बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को वीर हनुमान जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया (Hanuman Jayanti Celebrated in Bilaspur) गया. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 16, 2022, 5:02 PM IST

जयराम सरकार पर AAP की चुटकी, 'जनता के लिए कुछ काम कर लो, वरना केजरीवाल आ जाएगा':आम आदमी पार्टी ने जयराम सरकार की 'मुफ्त' की सौगात पर जमकर निशाना (aam aadmi party attack on jairam government) साधा है. AAP ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि, दिल्ली से 100-100 मील दूर जब चुनाव आते हैं तो मां कहती है: बेटा जनता के लिए कुछ काम कर लो! वरना केजरीवाल आ जाएगा.' इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने भी जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर जगह फ्री का मजाक उड़ाने वाले अब चुनाव आते ही केजरीवाल मॉडल की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.

SJVN की परियोजनाओं पर भड़के ग्रामीण, अधिकारियों को गांव में न आने की दी हिदायत:जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत कानम गांव में शनिवार को ग्राम सभा के दौरान सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (Villagers protested against SJVN Projects) के अधिकारियों और ग्रामीणों के काफी देर तक बहसबाजी होती रही. दरअसल एसजेवीएन प्रबंधन ग्रामीणों को अपने परियोजना के निर्माणाधीन कार्य से अवगत करा रहा था. तभी ग्रामीणों का गुस्सा परियोजना प्रबंधन पर फूटा और ग्राम सभा के बीच में युवाओं ने एसजेवीएन प्रबंधन के अधिकारियों को परियोजना के नुकसान (SJVN Projects in Kinnaur) के बारे में अवगत करवाते हुए निर्माण कार्य शुरू न होने देने की चैतावनी दे डाली.

Hanuman Jayanti 2022: बिलासपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता:बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को वीर हनुमान जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया (Hanuman Jayanti Celebrated in Bilaspur) गया. इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था. वहीं, मंदिर के पुजारी पंडित बाबू राम शर्मा ने विधिवत रूप से हनुमान की पूजा अर्चना भी की.

Himachal Pradesh CS Ram Subhag Singh: बिना आग नहीं है धुआं! जयराम सरकार में अफसरशाही की 'हॉट सीट' पर विवादों का साया:हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सियासत तेज हो गई है. इन मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने तो चेतावनी दी है कि यदि मुख्य सचिव राम सुभग सिंह पर एक्शन नहीं लिया जाता है, तो सचिवालय का घेराव किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी राम सुभग सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.

सूरत नेगी पर सूर्या बोरस का आरोप, कहा: कांग्रेस के कामों का श्रेय ले रहे भाजपा नेता:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सूर्या बोरस ने प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कामों को श्रेय लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कहा कि किन्नौर में वन अधिकार अधिनियम 2006 कानून (FOREST RIGHT ACT HIMACHAL) के तहत 5 लोगों को हाल ही में भूमि के पट्टे आवंटित किए गए हैं. जिस पर प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी श्रेय लेने का काम कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.

तीसरी जगह पर भी करसोग में डंपिंग साइट का विरोध, तहसीलदार से मिले लोग:करसोग में डंपिंग साइट विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब ग्रामीणों ने तीसरी जगह पर चिन्हित की गई डंपिंग साइट का विरोध किया (Protest against dumping site in Karsog ) है. जिसके तहत आज शनिवार को गांव वासियों ने तहसीलदार से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. डंपिंग साइट को लेकर स्थानीय जनता सहित नगर पंचायत के सदस्यों को एतराज से नगर पंचायत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

MC चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने को लेकर भाजपा असमंजस में! प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात:विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को नगर निगम शिमला के चुनावी मैदान में खुद को साबित करना है. पार्टी सत्ता के इस सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज (municipal elections in Himachal) करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे या नहीं. इसे लेकर सरकार अभी असमंजस की स्थिति में लग रही है.

रोजगार व महंगाई को लेकर सरकार से सवाल करेंगे प्रदेश के युवा: अमित पठानिया:हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को बढ़ती बेरोजगारी पर घेरने का मन बना लिया (HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON UNEMPLOYMENT) है. जिलके खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. अभियान के तहत युवा कांग्रेस गांव-गांव जाकर युवाओं को बेरोजगारी-महंगाई के मुद्दे पर जागरूक (HIMACHAL YOUTH CONGRESS ON INFLATION ) करेंगे. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.

KULLU: भूतनाथ पुल के मुद्दे को लेकर कांग्रेस निकालेगी अर्थी यात्रा:सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. शनिवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि भुंतर में अब सरकार के द्वारा नया बीडीओ कार्यालय खोला गया है और उसमें कुल्लू ब्लॉक की पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अलावा नग्गर ब्लॉक की मलाणा पंचायत (Malana Panchayat of Naggar Block) को भुंतर ब्लॉक में शामिल किया गया है.

देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को हनुमान जयंती (hanuman jayanti 2022) की शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur on hanuman jayanti ) ने इस मौके पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की है.

ये भी पढ़ें: अग्निशमन सेवा सप्ताह: किन्नौर में आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details