हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूपी और पंजाब में वोटिंग जारी, हिमाचल में बर्फबारी, पढ़ें...10 बड़ी खबरें - Retired Transport Welfare Development Forum

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों की जनता को बधाई दी है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी और पंजाब की की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala International Cricket Stadium)में 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T20 match) खेले जाएंगे.

arunachal pradesh foundation day
मिजोरम का स्थापना दिवस

By

Published : Feb 20, 2022, 1:01 PM IST

UP Election Live 2022: 11 बजे तक 21.18 फीसद वोटिंग, अखिलेश बोले-बघेल की जब्त होगी जमानत

सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला. अखिलेश यादव करहल सीट से मैदान में हैं. वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है. इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 LIVE: 11 बजे तक 17.77 फीसद वोटिंग, सिद्धू बोले-बदलाव लाने को लोग करेंगे मतदान

पंजाब में 11 बजे तक 17.77 फीसद वोटिंग. मतदान प्रतिशत के आंकड़े निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप से लिए गए हैं.पंजाब के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी डेरा बाबा नानक के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्थापना दिवस, सीएम जयराम ने बधाई दी

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों की जनता को बधाई दी है. 20 फरवरी 1987 को दो नए राज्य मिजोरम (mizoram foundation day) और अरुणाचल प्रदेश (arunachal pradesh foundation day) अस्तित्व में आए थे. ये दोनों भारत के 23वें और 24वें राज्य बने थे.

UP-पंजाब में वोटिंग, हिमाचल के सीएम ने आम जनता से की वोट करने की अपील

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यूपी और पंजाब की की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील (jairam on up assembly election) की है. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें 627 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, पंजाब में 117 विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का (UP AND PUNJAB ASSEMBLY ELECTION) फैसला होगा.

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी

किन्नौर में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर जारी है. कल्पा, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, सांगला में 3 इंच के करीब (fresh snowfall in hp) बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते पानी, बिजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7 बजे शुरू होगा T-20 क्रिकेट मैच, इतने बजे तक ही मिलेगी एंट्री

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala International Cricket Stadium)में 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T20 match) खेले जाएंगे. इस बाबत शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए प्रबंधन के बीच बैठक का आयोजन हुआ.

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में कम हो रहा ठंड का असर, जानें हिमाचल का हाल

हिमाचल प्रदेश में मौसम (weather update of himachal) का मिजाज बदल गया है. कई हिस्सों में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर जारी है. जनजातीय जिला किन्नौर में ताजा बर्फबारी (fresh snowfall in hp) से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रदेश में 22 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर पूरे प्रदेश में होगा. निचले क्षेत्रों में बारिश ,जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है.

बजट सत्र से पहले लंबित भुगतान को अदा करे सरकार, नहीं तो गंभीर होंगे परिणाम: एचआरटीसी पेंशनर्स
हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत परिवहन कल्याणकारी विकास मंच (Retired Transport Welfare Development Forum) ने प्रदेश सरकार को अपनी लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. मंच का कहना है कि अगर बजट सत्र से पहले उनकी लंबित मांगों तथा लंबित पड़े भुगतान को अदा नहीं किया गया, तो आने वाले विधानसभा चुनावों में इसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने होंगे.

शिमला नगर निगम के 226 करोड़ के बजट को वित्त कमेटी की मंजूरी, शहर के विकास कार्यों पर लगाई मुहर

शिमला नगर निगम 25 फरवरी को अपना बजट पेश कर सकता (MC Shimla Budget) है. शनिवार को नगर निगम की वित्त कमेटी की (Shimla Municipal Corporation Finance committee ) बैठक पर इसको लेकर चर्चा की गई और निगम का बजट 25 या 26 फरवरी को पेश करने की बात कही गई. वहीं, वित्त कमेटी की बैठक में निगम के प्रस्तावित 226 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी गई.

बिलासपुर के चांदपुर क्षेत्र में भू-माफिया हावी, कई संस्थानों ने सरकारी भूमि पर किया कब्जा

चांदपुर में स्थित एनआर अस्पताल के मालिक डॉक्टर पंकज शर्मा (Pankaj sharma PC Bilaspur) ने आरोप लगाया है कि चांदपुर क्षेत्र में भू-माफिया हावी हो गया है और प्रशासन के बीच चल रही सांठगांठ के चलते सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने शनिवार को बिलासपुर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान ये आरोप लगाए.

ये भी पढ़ें: Tech टकाटक: स्मार्टफोन के कुछ ऐसे फीचर्स, जो शायद ही आपको पता होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details