हिमाचल में बारिश से नहीं मिलने वाली राहत, अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अभी लोगों को बारिश (weather alert himachal) से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में इस साल मानसून की बारिश 249 जिंदगियां लील गई है. वहीं, करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जिसके चलते मंडी, शिमला, कांगड़ा और शिमला जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी शिमला में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है.
हिमाचल सरकार वर्ल्ड बैंक से प्रदेश के लिए 1600 करोड़ का प्रोजेक्ट लाने में सफल ( HP Government got 1600 crores from World Bank) हो गई है. हिमाचल प्रदेश पावर सेक्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत यह राशि प्रदेश में पावर सेक्टर (Power Sector in Himachal) ढांचे को मजबूत करने, पावर ग्रिड को अपग्रेड करने के लिए और पावर सेक्टर के विभिन्न घटकों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए खर्च की जाएगी.
कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ने कहा, अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर कार्रवाई करेगी भाजपा
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने सूबे में तैयारियां तेज कर दी हैं. सीएम जयराम और कैबिनेट मंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा में अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर भाजपा संगठन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आने वाले नेताओं को बीजेपी की विचारधारा भी सौंपी जाएगी. ताकि सभी को यह पता रहे कि इस पार्टी में अनुशासन ही सर्वोपरि है.
सीएम जयराम बोले, प्रदेश में 3 लाख 34 हजार परिवारों को मिला गृहणी सुविधा योजना का लाभ
Grihini suvidha yojna in Himachal, प्रदेश में गृहणी सुविधा योजना से भी 3 लाख 34 हजार परिवारों को सिलेंडर दिए गए हैं. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन सहित 3 रिफिल निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस वर्ष इस योजना के लिए 70 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है. जबकि इस योजना के तहत 2 लाख 51 हजार लाभार्थियों को एक अतिरिक्त निशुल्क रिफिल और 40 हजार लाभार्थियों को दो अतिरिक्त निशुल्क रिफल प्रदान किए जा चुके हैं.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेसी नेताओं के अलग अलग घोषणा पत्र
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में भारी अंतर है. इन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस नेता कर रहे अनाप-शनाप घोषणाएं कर रहे हैं.
आनंद शर्मा पहुंचे शिमला, इस्तीफे को बताया सोनिया गांधी और उनके बीच का मामला