दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना मंडी संसदीय उपचुनाव, BJP विधायक बोले- घर पर न बैठे रहें कार्यकर्ता
मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक हीरालाल (Karsog Assembly Constituency MLA Hiralal) ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकने के आदेश जारी किए. विधायक ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता उपचुनाव को हल्के में न लें. हर कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर घर जाकर लोगों तक पहुंचाएं.
मंडी की जनता की भावनाओं के साथ खेलना कांग्रेस को महंगा पड़ेगा: जयराम ठाकुर
मंडी लोकसभा उपचुनाव (Mandi Lok Sabha by-election) को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में गाड़ागुशैली में सीएम जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर को आशीर्वाद देने की अपील की. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी में कांग्रेस के नेता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, मंडी की जनता उसका जवाब जरूर देगी.
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वीरभद्र जी के नाम पर मांग रहे वोट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
लाहौल के उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार को चार साल पूरे होने वाले हैं, हमने जनजातीय क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी. ट्राइबल क्षेत्र का बजट जो कम कर दिया गया था. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं हैं, उनकी कमी हम भी महसूस करते हैं. उनके प्रति सम्मान था, बुजुर्ग के नाते भी और नेता के नाते भी, लेकिन कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो केवल वीरभद्र जी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं.
महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, रसोई का बजट भी बिगड़ा : सुखविंद्र सिंह सुक्खू
उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Former Himachal Congress President Sukhwinder Singh Sukhu) ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सुक्खू ने कहा है कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. गैस सिलेंडर महंगे होने के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि अगर महंगाई पर लगाम नहीं लगती तो केंद्र और प्रदेश सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
नौहराधार-चूड़धार ट्रेक रूट निर्माण में भारी अनियमितताएं, घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल
शिरगुल महाराज की स्थली चूड़धार के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे नौहराधार-चूड़धार ट्रेक रूट निर्माण पर भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. दरअसल ट्रेक रूट के निर्माण कार्य को लेकर लोगों द्वारा घटिया सामग्री इस्तेमाल के आरोप लगाए जा रहे थे, जिसके बाद आज चूड़ेश्वर सेवा समिति की एक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और इस दौरान पाया गया कि यहां पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां रेत व बजरी की गुणवत्ता को दरकिनार कर मिट्टीनुमा रेत बजरी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : नैना देवी मंदिर में रामलाल ठाकुर ने की पूजा-अर्चना, प्रशासन की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल