हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 3 गिरफ्तार - ड्रग माफिया

हमीरपुर जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के बड़सर क्षेत्र से 3 आरोपियों को 128 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि की है.

3 arrested with 128g heroine
नशे के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Feb 6, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 1:28 PM IST

हमीरपुर:नशे के काले कारोबार पर हिमाचल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब पुलिस ने बड़सर क्षेत्र में कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 लोगों को 128 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि स्थानीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि की है.

ऊना से मंडी जाते समय धरे गए आरोपी

सभी ऊना से मंडी जा रहे थे. आरोपियों की पहचान विवेक शर्मा, मनोज कुमार और केशव राम के रुप में हुई है. तीनों आरोपी हमीरपुर, कुल्लू और मंडी के निवासी है. इंस्पेक्टर मस्त राम नाइक, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल राकेश और अमित ने टीम को ये सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें:शिमला में आज के सब्जी, फलों और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

Last Updated : Feb 6, 2021, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details