हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Theft Incident In Hamirpur: हमीरपुर में चोरों के हौसले बुलंद, शिव मंदिर में लगातार तीसरी बार चोरी - चोरी मामले पर हमीरपुर एसएचओ

हिमाचल में सर्दी का मौसम आते ही चोरी के मामले भी बढ़ने लगते हैं. प्रदेश में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर डंकवाली स्थित शिव मंदिर का है, जहां लगातार तीसरी बार चोरी (Theft in Shiva temple Dankwali) हुई है. हालांकि मंदिर से कितने रुपयों का चढ़ावा और क्या-क्या चोरी हुआ है. इस विषय पर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस की छानबीन के बाद यह सब स्पष्ट हो (Hamirpur Theft Case in Temple) पाएगा.

Hamirpur Dankwali Shiva temple
हमीरपुर डंकवाली स्थित शिव मंदिर

By

Published : Dec 25, 2021, 11:52 AM IST

हमीरपुर: एसपी ऑफिस हमीरपुर से महज सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिव मंदिर में फिर चोरी की वारदात सामने आई है. यहां पर शातिर चोरों ने मंदिर के अंदर मूर्तियों के लिए बने शीशे की बॉक्स को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया (Hamirpur Dankwali Shiva temple) है. हालांकि मंदिर से कितने रुपयों का चढ़ावा और क्या-क्या चोरी हुआ है, इसकी अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले में पुलिस की छानबीन के बाद यह सब स्पष्ट हो (theft in hamirpur) पाएगा.

जानकारी के मुताबिक नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 डंकवाली स्थित शिव मंदिर (Theft in Shiva temple Dankwali) में शुक्रवार देर रात शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्थानीय लोग मंदिर में सुबह पूजा-पाठ करने के लिए पहुंचे. दरअसल शातिर चोरों ने मंदिर के अंदर अलग-अलग मूर्तियों (shiv temple of himachal) के लिए बने बॉक्स को तोड़ने के लिए पत्थर का सहारा लिया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी नगर परिषद हमीरपुर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा साहिब में भी चोरी की घटना सामने आई थी. यहां पर गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन समिति की तरफ से सदर थाना हमीरपुर को शिकायत दी गई थी, कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गुरुद्वारा से दानपात्र को ही चुरा लिया है. इसके बाद अब शिव मंदिर में लगातार तीसरी बार चोरी की यह वारदात सामने आई है.

वहीं, सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी निर्मल सिंह (hamirpur sho on teft case) से जब इस विषय पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही यह मामला उनके संज्ञान में आया हैं. छानबीन के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details