भोरंज/हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने शिक्षक वर्ग की प्रमोशन व नियुक्तियों के लिये हर वर्ष मार्च माह में पैनल तैयार करने की मांग की है, ताकि शिक्षक वर्ग की प्रमोशन की अनिष्चिता व बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े.
स्कूलों में भरें जाएं शिक्षकों के खाली पद
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में खाली पड़े पदों से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है. इसके लिए शिक्षा विभाग को साल के शुरू होते ही शिक्षक वर्ग की सेवानिवृत्ति से खाली पदों का आंकड़ा, प्रमोशन की स्थिति व नई नियुक्तियों का मार्च महीने में ब्यौरा तैयार करना चाहिए.
टीजीटी वर्ग शिक्षा की रीढ़
सुरेश कौशल ने कहा कि प्रमोशन व नियुक्तियां समय पर नहीं हो रही है. इस समस्या का स्थाई हल निकालने के लिये साल में एक बार पैनल तैयार किया जाए. कौशल ने कहा कि प्रशिक्षित कला स्नातक संघ शिक्षक वर्ग की समस्याओं को सरकार के समक्ष लगातार उठा रहा है. उन्होंने कहा कि टीजीटी वर्ग शिक्षा की रीढ़ है.