हमीरपुर: नगर निगम शिमला और विधानसभा चुनाव पचास-पचास फीसदी अनुपात के (election in himachal) आधार पर ईवीएम और बेल्ट पेपर दोनों पर होने चाहिए. आधी सीट पर चुनाव बेल्ट पेपर पर हो और आधी सीट पर चुनाव ईवीएम से हों. सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. चुनावों में जब ईवीएम पर उंगली उठती है तो शंका होती है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बयान दिया है. वह हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. सुक्खू ने कहा कि आगामी नगर निगम शिमला के चुनाव और विधानसभा चुनावों को सरकार 50.50 फिर से अनुपात के आधार पर करवाए. आधी सीटों पर बैलेट पेपर पर और आधी सीट पर ईवीएम से मतदान करवाया जाए. यही फार्मूला विधानसभा चुनावों में भी अपनाया जाए और 34.34 सीट पर चुनाव ईवीएम और बैलेट पेपर पर हों.
इसके अलावा उन्होंने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने (sukhvinder singh sukhu Statement on Old pension) को लेकर भी दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि यदि ईवीएम भाजपा का साथ ने दे कभी भाजपा सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में भाजपा को 70 प्रतिशत वोट मिला और कई बूथ पर तो 90 प्रतिशत मिला यह कभी संभव नहीं है. ऐसे नतीजों शंका होती है ऐसे में 50 फीसदी का फार्मूले अपनाने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए.