हमीरपुर:युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर (Anu Synthetic Track Hamirpur) लड़के और लड़कियों के दो-दो आयु वर्गों के लिए राज्य स्तरीय लंबी एवं मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में (Running competition organized in Hamirpur) उपस्थित रहे.
इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि खेलों से बच्चों और युवाओं का व्यक्तित्व निखरता है साथ ही वे जीवन की हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि खेलों के (State level Running competition Hamirpur) कारण युवा शारीरिक रूप से ही फिट नहीं होते, बल्कि उनमें कई महत्वपूर्ण गुण भी विकसित होते हैं. खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत की अपील करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वे खेलों को एक कैरियर के रूप में भी अपनाकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
इस अवसर पर विधायक ने दोनों (MLA Hamirpur Narendra Thakur) स्पर्धाओं में पहले तीन स्थानों पर आने वाले धावक-धाविकाओं को 15 हजार, 10 हजार और 8 हजार रुपए के पुरस्कार भी वितरित किए. बता दें कि 13-15 वर्ष के आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में हमीरपुर के आदित्य पठानिया ने पहला, सिरमौर के साहिल गुप्ता ने दूसरा, सोलन के दिनेश यादव ने तीसरा, सिरमौर के कमल ने चौथा और चंबा के जतिन ठाकुर ने पांचवां स्थान हासिल किया.