हमीरपुर: खेलों में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 3% आरक्षण का प्रावधान हमने किया था. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ख्याह में दीन हिम मंडल संस्था की सराहकड़ इकाई द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही. खेल प्रतियोगिता में की 10 टीमों ने भाग लिया.
रविवार को इस खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बगवाड़ा व चोलथरा की टीमों के बीच खेला गया, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उपस्थित रहे एवं उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को इनाम भी बांटे. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित खिलाड़ियों को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में अनुशासन व टीम स्पिरिट के साथ खेल कर सफलता प्राप्त की जाती है. एक खेल विश्लेषक की नजर में खेल प्रतियोगिता के दौरान जीती या हारी टीम से ज्यादा कौन टीम अधिक अनुशासन और अधिक टीम स्पिरिट के साथ खेली, वह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.
उन्होंने कहा कि यहां खेले गए फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस भी काफी प्रभावशाली देखने को मिली. इस अवसर पर स्कूल टाइम से जुड़ी हुई यादों को साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टौणी देवी को बास्केटबॉल खेल की नर्सरी कहा जाता है. 1960 में स्वर्गीय गोविंद राम आर्य डीएवी टौणी देवी स्कूल के हेड मास्टर हुआ करते थे. कांगड़ा बहुत बड़ा जिला हुआ करता था, कुल्लू हमीरपुर एवं ऊना तब तहसील थे और उसी जिले में थे तो सुजानपुर में बास्केटबॉल खेल की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें पहली बार हमीरपुर कि टौणी देवी डीएवी स्कूल की टीम दूसरे नंबर पर रही थी.