हमीरपुर:स्पाइन के ऑपरेशन के लिए अब हमीरपुर जिला के लोगों को बाहरी जिलों और अन्य राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही स्पाइन के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं. पूर्व में जो स्पाइन सर्जरी टांडा मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी या फिर पीजीआई में ही होती थी, वह अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हो पाएगी.
पिछले हफ्ते ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान की टीम ने एक मरीज की स्पाइन की सफलतापूर्वक सर्जरी की है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि बड़े स्तर पर स्पाइन के सर्जरी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही आगामी दिनों में संभव हो पाएगी.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि पिछले सप्ताह ही एक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मरीजों को आईजीएमसी अथवा टांडा मेडिकल कॉलेज में स्पाइन की सर्जरी के लिए जाना पड़ता था. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में बड़े स्तर पर स्पाइन सर्जरी की जाएगी. डॉ. चौहान का कहना है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इसके लिए उपकरण उपलब्ध है तथा जो सर्जन सर्जरी करते हैं, उनके पास भी उपकरण उपलब्ध रहते हैं.