बड़सर/हमीरपुरः जिला हमीरपुर के बड़सर में एक दुखद घटना सामने आई है. बड़सर क्षेत्र में एक बेटे द्वारा अपनी बूढ़ी मां को बेरहमी से पीटा गया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में रोष है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला श्यामा देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम लाल निवासी बड़सर अपने परिवार से अलग रहती है और घटना वाले दिन अपने पड़ोसी के यहां नाश्ता करने जा रही थी. इसी दौरान उसके बेटे सोहन लाल व उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज शुरू कर दी.
मारपीट में वृद्ध महिला को काफी चोटें आई हैं. बेटे द्वारा मां की बेरहमी से पिटाई की खबर से पूरे क्षेत्र में रोष व चिंता का माहौल है. पीड़ित मां की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है.