हमीरपुर: प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर शास्त्री के छह पदों को बैच वाइज भरेगा. विभाग ने शास्त्री के छह पदों को बैचवाइज भरने के लिए सामान्य वर्ग के साल 2005, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए साल 2005 और अनुसूचित जाति वर्ग के साल 2011 बैच के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं.
शिक्षा विभाग बैच वाइज भरेगा शास्त्री शिक्षकों के पद, जानें कैसे करें आवेदन - हिमाचल शिक्षा बोर्ड
प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर शास्त्री के छह पदों को बैच वाइज भरेगा. छात्र 17 सितंबर तक आवेदन करने के लिए अपना नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा सकता है.
ऑफिस
प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने बताया कि टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए योग्य होंगे. उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 17 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं, जिसके लिए अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना अनिवार्य है. साथ ही बताया कि शास्त्री के ये सभी छह पद आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से बैच वाइज आधार पर भरे जाएंगे.