हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jul 1, 2022, 10:45 PM IST

ETV Bharat / city

बड़सर में खेल-खेल में करंट लगने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत, पहले ही पिता की हो चुकी है मृत्यु

हमीरपुर के बड़सर थाना क्षेत्र में खेल-खेल में करंट लगने से 7वर्षीय बच्ची की मौत (girl dies due to electrocution in Barsar) हो गई. एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

girl dies due to electrocution in Barsar
करंट लगने से सात वर्षीय बच्ची की मौत

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर थाना के तहत तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 7 वर्षीय बच्ची की बिजली का करंट लगने से मौत (girl dies due to electrocution in Barsar) हो गई है. बताया जा रहा है कि घर के पास कपड़े सुखाने के एक तार पर डाले गए थे और इस घर की छत की टीन को साथ सर्विस वायर छू रही थी. टीन से करंट कपड़े सुखाने वाली तार में पहुंच गया और मासूम बच्ची इसकी चपेट में आ गई. हालांकि करंट लगने के कारण जांच के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगे.

जानकारी के अनुसार बड़सर के बल्याह गांव की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आरुषि घर के पास ही बाहर खेल रही थी. इस दौरान वह घर के पास ही कपड़े सुखाने वाली तार को पकड़ बैठी और करंट की चपेट में आ गई. परिवार के लोगों के मुताबिक जब तक वह बाहर आए तो लड़की अचेत हो चुकी थी. आनन-फानन में उसे बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों नें लड़की को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि गरीब घर की इस बच्ची के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा (SDM Barsar Shashi Pal Sharma) ने कहा कि सात वर्षीय बच्ची की दुखद मृत्यु की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. एसएचओ बड़सर मस्त राम नाइक नें मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details