हमीरपुर: लंबित मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की (hp doctors pen down strike) 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक का आज दूसरा दिन है. डॉक्टर्स की ये हड़ताल करीब सात दिनों तक चलेगी. स्ट्राइक के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की हड़ताल से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (doctors pen down strike in hamirpur) में प्रशिक्षु डॉक्टरों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के फैकल्टी प्रोफेसर भी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं. डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के चिकित्सकों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी पेन डाउन स्ट्राइक जारी रखी.
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर सहित जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में भी चिकित्सकों ने 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक रखी. इस दौरान 2 घंटे तक चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठे, जिस कारण ओपीडी के बाहर मरीजों की कतारें (health services affected in himachal) लगी रही. पूर्व नियोजित योजना के तहत स्ट्राइक के दौना आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया.