हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विज्ञान मेले के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन, कार्यशाला में ऐसे दी जा रही शिक्षकों को ट्रेनिंग - हिमाचल न्यूज

ब्लॉक लेवल और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विज्ञान सम्मेलनों के लिए जिला के स्कूल मुखिया और विज्ञान अध्यापकों को ट्रेंड करने के लिए बाल स्कूल हमीरपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें अध्यापकों को बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए जागरूक किया गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 10, 2019, 4:56 PM IST

हमीरपुर: बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए जिला में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में ब्लॉक लेवल और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विज्ञान सम्मेलनों के लिए जिला के स्कूल मुखिया और विज्ञान अध्यापकों को ट्रेंड करने के लिए बाल स्कूल हमीरपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में कचरा प्रबंधन को लेकर नवाचार और विद्यार्थियों को प्रेरित करने को लेकर भी निर्देश जारी किए गए, ताकि भविष्य में इस भयंकर समस्या के समाधान के लिए बच्चे जागरूक हो सकें. कार्यशाला के अंतिम दिन कुल 180 अध्यापकों ने हिस्सा लिया और इन अध्यापकों को यूजर आईडी और पासवर्ड भी जारी किया गया.

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबयाल ने बताया कि कार्यशाला में अध्यापकों को बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए जागरूक किया है. उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी देने के साथ ही स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड भी दिए गए हैं, ताकि वो ऑनलाइन आवेदन कर सकें.

वीडियो

बता दें कि पहली दफा देशभर के स्कूलों में विज्ञान मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था को लागू किया गया है. इसके लिए पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल के तहत हर स्कूल को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जा रहा है. कार्यशाला के दौरान भी स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है. कार्यशाला में निजी और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने हिस्सा लिया है. इन अध्यापकों को गाइड टीचर के तौर पर ट्रेंड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details