हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छात्रों ने मंत्री से उठाया था कॉलेज में टीचर्स की कमी मुद्दा , प्रोफेसर की जगह पढ़ाने के लिए भेज दिए स्कूल लेक्चरर

हमीरपुर जिला के बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में प्रोफेसरों की कमी को पूरा करने के लिए बीबीएन स्कूल के लेक्चरर की तैनाती कर दी गई है.

image

By

Published : Aug 15, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 4:15 PM IST

हमीरपुरः प्रदेश सरकार के बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया करवाने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं. हमीरपुर जिला के बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में प्रोफेसरों की कमी से विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है. अब कॉलेज प्रबंधन ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. यहां पर प्रबंधन ने प्रोफेसरों की कमी को पूरा करने के लिए बीबीएन स्कूल के लेक्चरर की तैनाती कर दी गई है.

कॉलेज में गणित और केमिस्ट्री के स्थायी पदों को भरने तक स्कूल से अस्थायी व्यवस्था की गई है ताकि, कॉलेज विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो. वर्तमान में चकमोह कॉलेज में गणित और केमिस्ट्री में 40-40 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं. गणित और केमिस्ट्री के प्राध्यापकों के पद खाली होने के कारण यहां के छात्र और छात्राओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

11 अगस्त को धंगोटा में आयोजित जनमंच में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल के सामने ये मुद्दा उठाया गया था. जिसके बाद बाबा बालक नाथ न्यास के अधीन चल रही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकमोह के स्कूल प्राध्यापक ही अब अस्थायी तौर पर कॉलेज में कक्षाएं ले रहे हैं.

इस बारे में बीबीएन कॉलेज चकमोह के प्राचार्य डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया कि कॉलेज में गणित और केमिस्ट्री के स्थायी प्रोफेसर नियुक्त नहीं होते, तब तक स्कूल के लेक्चरर कक्षाएं लेंगे. दोनों लेक्चरर स्कूल लेक्चरर संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

ये भी पढ़ें- फौजियों को बड़ी राहत, ई समाधान की तर्ज पर समस्याओं का समाधान करेगा वेलफेयर विभाग

Last Updated : Aug 15, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details