हमीरपुरः प्रदेश सरकार के बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया करवाने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं. हमीरपुर जिला के बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह में प्रोफेसरों की कमी से विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है. अब कॉलेज प्रबंधन ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. यहां पर प्रबंधन ने प्रोफेसरों की कमी को पूरा करने के लिए बीबीएन स्कूल के लेक्चरर की तैनाती कर दी गई है.
कॉलेज में गणित और केमिस्ट्री के स्थायी पदों को भरने तक स्कूल से अस्थायी व्यवस्था की गई है ताकि, कॉलेज विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो. वर्तमान में चकमोह कॉलेज में गणित और केमिस्ट्री में 40-40 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं. गणित और केमिस्ट्री के प्राध्यापकों के पद खाली होने के कारण यहां के छात्र और छात्राओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.