हमीरपुरः सैनिक स्कूल सुजानपुर में कक्षा छठी और आठवीं के लिए अगले शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 जनवरी 2020 को होगी. इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 23 सितम्बर तक ऑनलाइन तरीके से स्कूल की वेबसाइट पर भेज सकते हैं.
स्कूल के प्रिंसिपल ऐके पॉल ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2008 से 31 मार्च, 2010 के बीच होनी चाहिए. नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए जन्मतिथि1 अप्रैल 2005 और 31 मार्च 2007 के बीच होनी चाहिए.