हमीरपुर:भोरंज विकास खंड के साहनवीं पंचायत घर में कथित तौर पर पंचायत सचिव शराब के नशे में धुत पाया गया है. मामले में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस हमीरपुर ने पंचायत सचिव का मेडिकल करवाया है. पंचायत सचिव को मेडिकल करवाने के लिए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में लाया गया था. यहां पर टेस्ट के बाद अब रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
मेडिकल की रिपोर्ट आने पर पुलिस बीडीओ भोरंज को सूचित करेगी. यदि टेस्ट में नशे की पुष्टि होती है तो पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है. बताया (Sahnwin Panchayat Secretary drinking alcohol case) जा रहा है कि पहले भी इस पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है. बीडीओ कार्यालय की तरफ से यह कार्रवाई की गई थी और अब नशे से जुड़ी शिकायत मिलने के बाद फिर एक बार पंचायत सचिव पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है. पुलिस के साथ बीडीओ कार्यालय भोरंज को पंचायत के प्रतिनिधियों ने तमाम कार्रवाई के बारे सूचित कर दिया है.