हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साहनवीं पंचायत घर में Secretary पर शराब पीकर आने का आरोप, हमीरपुर पुलिस ने करवाया मेडिकल

हमीरपुर जिले के तहत आने वाली साहनवीं पंचायत के पंचायत घर में सचिव के शराब के नशे में धुत रहने का मामला (Sahnwin Panchayat Secretary drinking alcohol case) सामने आया है. जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस हमीरपुर ने पंचायत सचिव का मेडिकल करवाया है. अब रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Sahnwin Panchayat Secretary drinking alcohol
साहनवीं पंचायत

By

Published : Sep 5, 2022, 9:24 PM IST

हमीरपुर:भोरंज विकास खंड के साहनवीं पंचायत घर में कथित तौर पर पंचायत सचिव शराब के नशे में धुत पाया गया है. मामले में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस हमीरपुर ने पंचायत सचिव का मेडिकल करवाया है. पंचायत सचिव को मेडिकल करवाने के लिए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में लाया गया था. यहां पर टेस्ट के बाद अब रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

मेडिकल की रिपोर्ट आने पर पुलिस बीडीओ भोरंज को सूचित करेगी. यदि टेस्ट में नशे की पुष्टि होती है तो पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है. बताया (Sahnwin Panchayat Secretary drinking alcohol case) जा रहा है कि पहले भी इस पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है. बीडीओ कार्यालय की तरफ से यह कार्रवाई की गई थी और अब नशे से जुड़ी शिकायत मिलने के बाद फिर एक बार पंचायत सचिव पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है. पुलिस के साथ बीडीओ कार्यालय भोरंज को पंचायत के प्रतिनिधियों ने तमाम कार्रवाई के बारे सूचित कर दिया है.

बीडीओ भोरंज मयंक शर्मा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने पंचायत सचिव का मेडिकल करवाया है. पंचायत सचिव के खिलाफ पूर्व में निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है. अब इस मामले में पुलिस से मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. पंचायत सचिव जिला परिषद कैडर का कर्मचारी है ऐसे में संबंधित अथॉरिटी को कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पंचायत सचिव का मेडिकल करवाया गया है. टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद बीडीओ भोरंज को इस विषय पर सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग मामले में पुलिस ने दिल्ली में दबोचे 3 आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details