हमीरपुर: जिला के उपमंडल भोरंज की केहरवीं-ताल सड़क पर मंगलवार को एक बाइक चालक ट्रक के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान लकी निवासी केहरवीं के रूप में हुई है.
ट्रक के नीचे आया बाइक चालक, मौके पर मौत - हिमाचल पुलिस
उपमंडल भोरंज की केहरवीं-ताल सड़क पर मंगलवार को एक बाइक चालक ट्रक के नीचे आ गया. जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सड़क तंग होने के कारण ये हादसा हुआ है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि किसकी गलती के कारण दुर्घटना हुई. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों हादसे की सूचना भोरंज थाना को दी. सूचना मिलने के बाद हिमाचल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा.
एसएचओ कुलवंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.