भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के महिला एवं बाल विकास विभाग सर्कल जाहू के अधीन आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र जाहू कलां में पोषण अभियान पर रैली का आयोजन किया गया. इसी बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को संदेश दिया गया है कि स्वस्थ रहने के लिये संतुलित व पौष्टिक आहार जरूरी है, इसलिये सभी माताओं को अपने घरों में संतुलित भोजन का उपयोग करना और इसे जन आंदोलन का रूप चाहिए.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री रांगड़ा ने बताया कि दो कारणों से बच्चों में कुपोषण बढ़ रहा है. पहला भोजन का अभाव और दूसरा भोजन में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी. उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार ना लेने से भोजन ही हमारे शरीर का सबसे बड़ा शत्रु बन रहा है, इसलिए सभी को संतुलित आहार लेना चाहिए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके.