हमीरपुर:जनैहण पंचायत भवन के निर्माण पर बखेड़ा हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस सिलसिले में शुक्रवार को डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक से मुलाकात की है. यह पंचायत समताना पंचायत से अलग होकर गठित हुई है. यहां पर अब पंचायत घर के निर्माण (Construction of Janehain Panchayat Bhawan) को लेकर पंचायत प्रधान और वार्ड पंच आमने सामने आ गए हैं.
जनैहण पंचायत भवन के निर्माण पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, डीसी हमीरपुर से की ये मांग
जनैहण पंचायत भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है (Construction of Janehain Panchayat Bhawan) कि जहां पर पंचायत प्रधान पंचायत घर के भवन बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह जगह उचित नहीं है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर पंचायत प्रधान पंचायत घर के भवन बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह जगह उचित नहीं है. डीसी हमीरपुर से मुलाकात करने पहुंचे लोगों का कहना है कि पंचायत घर का निर्माण पंचायत क्षेत्र के (Construction of Janehain Panchayat Bhawan) बीचो-बीच होना चाहिए ताकि सभी लोगों को इसकी सुविधा मिल सके. ग्रामीणों ने यह भी तर्क दिया है कि 5 वार्ड वाली जनैहन पंचायत के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत घर का निर्माण किया जाना चाहिए.