हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल की जा रही है. इसी के चलते विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने सीटू के बैनर तले हमीरपुर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन भोटा चौक से शुरू होकर गांधी चौक तक रैली के रूप में निकाला गया. जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर नारेबाजी भी की गई.
धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में मनरेगा मजदूरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और केंद्र सरकार (CITU Protest in Hamirpur) की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर नारेबाजी की. वहीं, डाक विभाग के कर्मचारी भी इस धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया. सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी और महिलाएं इस धरने प्रदर्शन में शामिल हुए.
सीटू प्रदेश सचिव कश्मीर ठाकुर ने कहा कि आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और फेडरेशन बैंक, पोस्टल, एलआईसी आदि ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर धरना प्रदर्शन दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने श्रम कानूनों में (TRADE UNIONS PROTEST IN HAMIRPUR) बदलाव कर मजदूरों पर कुठाराघात किया है. वहीं, हड़ताल करने का अधिकार, इकट्ठा होने का अधिकार आदि सभी सरकार ने छीन लिए हैं.