हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बुधवार से हमीरपुर में नहीं चलेंगी प्राइवेट बसें, मांगे पूरी ना होने पर यूनियन ने लिया फैसला

बुधवार 10 जून 2020 से हमीरपुर में निजी बसें नहीं चलेंगी. निजी बस मालिकों का कहना है कि सवारियों ना मिलने के कारण उन्हें लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है.

Private buses will not run
Private buses will not run

By

Published : Jun 9, 2020, 7:22 PM IST

हमीरपुरः एक जून से शुरू निजी बस सेवा एक बार फिर जिला हमीरपुर में बंद हो जाएगी. बुधवार 10 जून 2020 से हमीरपुर में निजी बसें नहीं चलेंगी. निजी बस मालिकों का कहना है कि सवारियों ना मिलने के कारण उन्हें लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है.

निजी बस संचालकों ने कहा कि सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. इस कारण इन्हें रोजाना बस चलाने के बाद घाटा ही उठाना पड़ा है. सरकार ने पहली जून से बस चलाने के लिए कहा था. सरकार के निर्देशानुसार बसें तो चला दी गईं, लेकिन सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए.

इन वादों में बस किराए में 50 फीसदी वृद्धि करना, बस अड्डा एंट्री टैक्स माफ करना, 40 फीसदी खाली सीटों पर सरकार की ओर अनुदान देना, न्यूनतम किराया दस रुपये करना, बसों का बीमा 60 फीसदी सीटों के तहत करना शामिल है.

वीडियो

जिला हमीरपुर के प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के उपप्रधान विजय ठाकुर ने बताया कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. इस कारण 10 जून से निजी बसें नहीं चलाई जाएंगी. सवारियां ना मिलने के कारण निजी बस ऑपरेटरों को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है.

सरकार ने कई तरह के आश्वासन दिए थे, जिस कारण निजी बस ऑपरेटरों ने बसें चलाने का हामी भर दी थी. सरकार की ओर से उचित कदम न उठाए जाने के कारण बसों को बंद किया जा रहा है. अपनी समस्याओं के बारे में निजी बस ऑपरेटर्स ने क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भी भेजा है.

ये भी पढ़ें-NH-70 जालंधर-मंडी वाया हमीपुर जल्द होगा डबल लेन, जल शक्ति मंत्री ने की बैठक

ये भी पढ़ें-प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल कमला नेहरू में छाया ब्लड का संकट, मरीज हो रहे परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details