हमीरपुर: कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prof. Prem Kumar Dhumal) ने कहा है कि देश के किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कृषि कानूनों (Farm Law) को वापस लेने का निर्णय लिया है जो प्रसन्नता का विषय है.
प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Prof. Prem Kumar Dhumal) ने गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) के प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, प्रकाश पर्व पर देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने यह उपहार दिया है. उन्होंने कहा कि सद्भावना के साथ सभी को मिलकर काम करना चाहिए. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सरकार अच्छी नीयत के साथ काम कर रही है, ईमानदारी के साथ किसानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. लेकिन फिर भी कई बार भ्रांतियां रह जाती हैं.