हमीरपुर:प्रगतिशील हिमाचल समारोह पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में छिड़ी जुबानी जंग के बीच पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी प्रतिक्रिया दी है. विपक्ष की तरफ से इस समारोह के आयोजन में लगाए जा रहे फिजूलखर्ची के आरोपों के सवाल पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि विपक्ष को आलोचना करने का अधिकार है. उम्मीद है कि विपक्ष आने वाले समय इस तरह से आलोचना करता रहेगा और भाजपा सरकार सफल आयोजन करती रहेगी.
हमीरपुर में गाड़ियों के शोरूम में नई गाड़ी की लाॅचिंग के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पूर्णता चुनावी मोड (Prem Kumar Dhumal on Election) में आ चुकी है और सब जगह चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है. सुजानपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को शिफ्ट किए जाने के सवाल पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी माह में प्रधानमंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बिलासपुर के एम्स का उद्घाटन करेंगे तो ऐसे में एक ही (Prem Kumar Dhumal on PM Modi Rally) महीने में दो-दो कार्यक्रम एक ही संसदीय क्षेत्र में हो पाना मुश्किल था.