हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

समर्थकों के स्नेह से जनसभा में भावुक हुए धूमल, सक्रियता से 2022 के सियासी समर की छिड़ी चर्चा - Himachal assembly election 2022

पैसे के कर्ज को उतारा जा सकता है, एक कर्ज ऐसा है जिसे उतार पाना मुश्किल है, ये कर्ज है स्नेह का. अपने जन्म दिवस पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टिहरा में आयोजित कार्यक्रम में लोगों (Prem Kumar Dhumal Birthday) से मिले स्नेह को देखते हुए भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के यह शब्द हैं. जनसभा में लोगों को संबोधित करते धूमल इस कद्र भावुक हो उठे कि उनका गला भी रुंध गया.

Prem Kumar Dhumal Birthday
समर्थकों के स्नेह से जनसभा में भावुक हुए धूमल

By

Published : Apr 10, 2022, 9:12 PM IST

हमीरपुर: चुनावी साल में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की (Prem Kumar Dhumal Birthday) सक्रियता और समर्थकों का जोश, प्रदेश की सियासत का पावर सेंटर रहे हमीरपुर के सियासी गलियारों में चर्चा जोर पकड़ने लगी है. छह माह के बाद प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने वाला है. ऐसे में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के जन्मदिवस पर प्रदेश भर से केक, चांदी के मुकूट और तलवारों संग हमीरपुर पहुंचे नेताओं की आहट ने 2022 की चर्चा छेड़ दी है.

धूमल की सक्रियता महज भाजपा के लिए ही दोधारी तलवार नहीं है बल्कि कांग्रेस के लिए चुनौती साबित हो सकती है. धूमल चुनाव लड़ते हैं तो वह महज सीएम जयराम ठाकुर की चिंता नहीं बढ़ाएंगे बल्कि कांग्रेस में प्रदेश की सत्ता में वापस लौटने की राह को और मुश्किल कर सकते हैं. धूमल के जन्मदिवस पर इतिहास नहीं बल्कि भविष्य की चर्चा करेंगे.

समर्थकों के स्नेह से जनसभा में भावुक हुए धूमल

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जिलाभर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होकर समर्थकों के साथ (Prem Kumar Dhumal Birthday) अपना 78वां जन्म दिवस मनाया. चुनावी साल है तो समर्थकों में नेता के जन्मदिवस पर जोश हाई नजर आया. चुनावी साल है ऐसे में राजनीतिक नजर से देखें तो पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार पूर्व मुख्यमंत्री धूमल को यह जन्म दिवस कुछ खास रहा है. धूमल समर्थकों की सक्रियता इस बार कुछ खास देखी गई है.

प्रदेश के कोने से हमीरपुर पहुंचे समर्थक, जयराम सरकार के मंत्री, विधायक भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिवस पर समीरपुर में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे. प्रदेश के कोने-कोने से समर्थकों के साथ वर्तमान जयराम सरकार के मंत्री और विधायक भी समीरपुर पहुंचे. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, मुख्य सचेतक एवं भटियात के विधायक बिक्रम जरियाल, चंबा से विधायक जियालाल, धर्मशाला से विधायक विशाल नेहरिया, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि समेत कई नेताओं ने धूमल के दरबार में हाजिरी लगाई. हमीरपुर के भाजपा विधायकों के साथ ही जयराम सरकार में बोर्डों के चेयरमैन रविवार को समीरपुर में दिखे.

जन्मदिवस पर लोगों से मिले स्नेह से भावुक हुए धूमल-पैसे के कर्ज को उतारा जा सकता है, एक कर्ज ऐसा है जिसे उतार पाना मुश्किल है, ये कर्ज है स्नेह का. अपने जन्म दिवस पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टिहरा में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से मिले स्नेह को देखते हुए भावुक हुए (Prem Kumar Dhumal Birthday) पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के यह शब्द हैं. जनसभा में लोगों को संबोधित करते धूमल इस कद्र भावुक हो उठे कि उनका गला भी रुंध गया. खुद को संभालते हुए धूमल बोले कि कुछ बातें संभव नहीं होती हैं, लेकिन जो हमारे बस में हो उसे कर पाएं ऐसी कामना वह ईश्वर से करते हैं. गौरतलब है कि अकसर धूमल गंभीर नजर आते हैं और उन्हें भावुक होते कम ही देखा जाता है, लेकिन वह जन्मदिवस पर जनता से मिले प्यार से गदगद दिखे.

ये भी पढ़ें:इलेक्शन ईयर है, टॉप प्रायोरिटी पर होने चाहिए विकास कार्य : मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details